बेगूसराय, ब्यूरो। तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल एवं किरतौल गांव में अज्ञात चोरों ने बीते दिनों लगभग दो दर्जन बकरी तथा उसके बच्चे लेकर फरार हो गए। इस बावत पीड़ित परदेशी पासवान, मो. यासीन, प्रदीप पासवान, नाथो पासवान, राजू पासवान समेत अन्य ने बताया कि बुधवार की रात सबों की बकरी उनके दरवाजे पर बंधे थे। लेकिन सुबह होकर देखा तो उनके दरवाजे पर बकरी नहीं बंधी थी। इस घटना से क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत व्याप्त
है।