राजस्व करोड़ों में, लेकिन सुविधा टांय-टांय फिस्स, हाल बुनियादी सुविधाओं से जुझते बरौनी जंक्शन का

    बरौनी, बेगूसराय। बरौनी जंक्शन स्टेशन उत्तर बिहार का एक प्रमुख स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रति माह रेलवे को लगभग 6 करोड़ रुपये प्रतिमाह दैनिक यात्रियों, मॉल भारा के रूप में रेल राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। इस स्टेशन से 60 जोड़ी ट्रेनो आना जाना प्रति दिन होता है। इस स्टेशन पर कुल 9 प्लेटफार्म हैं, लेकिन यात्रियों के लिये 4 व 5 नम्बर प्लेटफार्म पर ही शौचालय है। वह भी पे एन्ड यूज शौचालय है। जहाँ प्रति यात्री को इस शौचालय के यूज करने पर निर्धारित शुल्क एक रुपया के स्थान पर ठीकेदार द्वारा 2-5 रूपये प्रति यात्री वसूल किया जाता है।




    प्लेटफार्म नम्बर 2,3,6,7,8 व 9 पर शौचालय, पेशाब खाना, स्नान घर नही रहने से यात्रीगण जान में जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पर शौच, पेशाब करने हेतु जाना पड़ता है। कभी कभी तो गन्दगी फैलाने के आरोप में आरपीएफ द्वारा पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना भी भरना पड़ता है। स्टेशन के उत्तर व दक्षिण दोनों तरफ गन्दगी के अम्बार लगे रहने के कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठना मुश्किल हो जाता है। क्योकि सड़ांध से बदबू आता है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप के कारण भी प्लेटफार्म पर बैठना दूभर हो जाता है। स्थानीय पदाधिकारी इस के प्रति असंवेदनशील बने हुये हैं। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य पदाधिकारी से पूछने पर कहा कि इसकी जाँच कराकर कारवाई की जायगी। अब तो ऐसा लगता है कि इस जंक्शन का भगवान ही मालिक है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *