असमाजिक तत्वों ने तोड़ी कब्रिस्तान की दीवार

    बेगूसराय, ब्यूरो। तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठोल सह किरतौल गांव में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी को कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। जिससे दोनों गांवों के अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण मो. शमशाद, मो. चांद, मो. सिबो बाबू समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कब्रिस्तान में सामाजिक दुश्मनों द्वारा शराब की बोतले तथा अन्य आपतिजनक सामग्री रखकर दंगा करवाना चहता है।




    देर रात तो हद हो गई जब नदी किनारे के बगल से कब्रिस्तान की दीवार को 20 फीट तोड़कर गिरा दिया। इसकी सूचना जब गांव में फैली तो दोनो समुदाय बीच मनमुटाव हुआ, लेकिन बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन इस कांड से अनभिज्ञता जाहिर की। जबकि टूटे हुए दीवार तथा ग्रामीणों के बयान मामले को स्पष्ट कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पूर्व भाजपा नगर विधायक सुरेन्द्र का भी मकान इसी गांव में है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *