छाता चौक पर छात्र के लाश को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

    छाता चौक पर छात्र के लाश को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

    मुजफ्फरपुर 24 अक्टूबर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक पर छात्र के लाश को लेकर स्थानीय लोगों ने चौक को टायर जला कर पुर्णतः जाम कर दिया।
    ज्ञात हो कि पिछले राकेश कुमार का पुत्र विवेक कुमार जो चंद्रलोक चौक स्थिति मदर इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं का छात्र था। 13 अक्टूबर को स्कूल के हॉस्टल के छात्रों व शिक्षको द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट इतना भयावह हुआ कि वह विवेक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे परिजनों ने स्थानीय प्रसाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना तारा नर्सिंग होम रेफर कर दिया। परिजनों ने तुरंत पीड़ित को तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां कल रात लगभग 10:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। आज सुबह से ही स्थानीय लोगों ने छात्र के शव को लेकर छाता चौक के बीचो-बीच रख दिया और टायर जला कर जाम कर दिया। वही प्रशासन स्कूल प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे व हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रशासन ने बताया कि अभी तक 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है और लगातार छापेमारी जारी है।शीघ्र ही दोषी पकड़े जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *