दरभंगा। जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के धमुआरा धमसाईंन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो0 हसनैन हुसैन को सरकारी राशि के गबन मामले में शनिवार को अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने अलीनगर से गिरफ्तार कर लिया और बेनीपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मो0 हसनैन हुसैन पिता मो0 तालिव हुसैन पर अलीनगर थाना में सरकारी राशि गबन मामले में केस कांड संख्या 68/17 दर्ज है। आरोपी मो0 हसनैन हुसैन जो धमुआरा गॉव का निवासी है पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आज उसे अलीनगर चौक के करीब से ग्रिफ्तार करके बेनीपुर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।