सीतामढ़ी 10 अक्टूबर: वर्ष 2016-17 में कुल 215ईट भट्टा संचालकों में 183 ने वार्षिक शुल्क जमा कर दिया। जिसमें 32 ने अब तक शुल्क जमा नहीं किया। जबकि खनन विभाग ने 30 सितम्बर तक शुल्क जमा करने का मौका दिया था। जिला खनन विभाग ने 32 ईट भट्टा मालिकों के विरुद्ध वार्षिक शुल्क जमा नहीं करने पर एफआईआर का निर्देश दिया है। विभाग द्वारा नोटिस जारी कर आगाह किया गया था कि 30 सितम्बर के बाद एफआईआर दर्ज होगी। जबकि, वार्षिक शुल्क मार्च में ही जमा करना था। जिला खनन अधिकारी कमल किशोर शरण ने सोमवार को बताया कि संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी को ईंट भट्टा मालिकों के विरुद्ध मुकदमा करने का निर्देश दिया गया है। मुकदमा के बाद भी शुल्क जमा नहीं करने पर नीलाम वाद दायर किया जाएगा। वार्षिक शुल्क 74,500 रुपये निर्धारित किया गया है।