दरभंगा शहर में 6 नए रेल ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त

    रेल मंत्रालय ने रेलवे महाप्रबंधक को अभिलंब निर्माण की दिशा में कार्यवाही का दिया निर्देश

    नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा नीतिगत फैसले से निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त



    दरभंगा। प्रमंडलीय शहर दरभंगा को महाजाम से निजात दिलाने के लिए नगर विधायक संजय सरावगी ने 6 रेल ओवर ब्रिज निर्माण की मांग पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल से किया था। सोमवार को पुनः विधायक रेल मंत्रालय में संबंधित पदाधिकारी से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि रेल विभाग ने रेलवे महाप्रबंधक हाजीपुर को दरभंगा में 6 रेल ओवर ब्रिज निर्माण की दिशा में शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया है। महाप्रबंधक के द्वारा स्वीकृति मिलते हैं इन छ ओवर ब्रिज का डीपीआर तैयार होगा और उसके बाद निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकलेगी। विधायक ने बताया कि रेल मंत्रालय ने एक नीतिगत फैसला लिया है जिसमें रेल लाइन के बाद का निर्माण कार्य राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रमंडलीय शहर दरभंगा में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के दोनार, रेलवे स्टेशन से सटे म्यूजियम गुमती, लहरियासराय रेलवे स्टेशन स्थित चट्टी चौक, रेलवे यार्ड के नजदीक कगवा गुमटी और बेला गुमटी दोनों जगह तथा बस स्टैंड से दिल्ली मोड़ जाने वाले मार्ग पर जालान कॉलेज के पास रेल ओवर ब्रिज बनाने की मांग विधायक ने रेल मंत्री से किया था। उन्होंने रेल मंत्री को यह जानकारी भी दी थी कि पूर्व में भी इन स्थानों पर रेल ओवरब्रिज निर्माण करने की निशा में कार्यवाही हुई लेकिन विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। विधायक ने बताया कि बिहार में पिछले 4 साल से एक भी रेल ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है। रेल ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता सरकार के नीतिगत निर्णय से क्लियर हो गया है। अब रेल पटरी क्षेत्र का निर्माण रेलवे स्वयं करेगा जबकि उसके बाहरी के हिस्सा का निर्माण राज्य सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि रेल ओवर ब्रिज निर्माण में 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 50 प्रतिशत राज्य सरकार खर्च देती है। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को साधुवाद दिया जिनके प्रयास से दरभंगा में रेल ओवरब्रिज निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *