तीन दिवसीय अहल्या गौतम महोत्सव 29 अक्टूबर से

    जाले/–बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के तत्वाधान में अहल्यास्थान न्यास समिति द्वारा आयोजित आठवां तीन दिवसीय अहल्या गौतम महोत्सव का शुभारंभ ,29 अक्टूबर से ,क्षेत्र के ऐतिहासिक पौराणिक व् धार्मिक अहल्यास्थान में होने जा रहा है ।इसके आयोजन को लेकर मंगलवार को अहिल्यास्थान न्यास कमिटी की बैठक अध्यक्ष व शिक्षाविद डॉ.कवीश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।इस महोत्सव को पूर्व की भांति आकर्षक व् मनोहारी बनाने के लिए क्षेत्र व् राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला व् वाणी का प्रदर्शन करेंगे ।महोत्सव की शुरुवात अक्षय नवमी पूजन से प्रारंभ की जाएगी । इसके उपरान्त भव्य कलश यात्रा,आशुतोष द्वारा महाआरती,विपिन मिश्रा के शंखनाद से उदघाटन सत्र का शुभारंभ किया जाएगा बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति एव जुली व माधव राय द्वारा गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने पर चर्चा किया जा रहा था।महोत्सव के दूसरे दिन कवि सम्मेलन,बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति व् पवन सिंह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने की बात हो रही थी।वंही महोत्सव के अंतिम दिन समापन सत्र के साथ अहल्या गौतम स्मारिका का लोकार्पण व् राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त गायक तृप्ति शाक्या के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाने की चर्चा किया जा रहा था।समाचार प्रेषण तक आम सहमति नही बनी थी।मौके पर अंचलाधिकारी कमल कुमार,पदेन सदस्य कमतौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार,न्यास के उपाध्यक्ष हेमन्त झा,अंजनी निषाद,उपेन्द्र राय, सुभाष कुमार ठाकुर,असीम कुमार,उमेश सिंह,राश विहारी चौधरी,मुखिया सूर्य नारायण शर्मा आदि कई लोग मौजूद थे।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *