समस्तीपुर, सिंघिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर स्थानीय नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है। सिंघिया थाना से पश्चिम ठाकुरबाड़ी पर सिंघिया नगर पंचायत संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक में मुक्त कंठ से माननीय मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री एवम् भवन निर्माण मंत्री श्री महेश्वर हज़ारी को साधुवाद दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुड्डू सिंह ने समस्त ग्रामवासियों एवम् संघर्ष समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। मालूम हो कि दिनांक 3 मई 2017 को सिंघिया को नगर पंचायत बनाओ अभियान के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर नगर पंचायत संघर्ष समिति की अगुवाई में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। मौके पर बिट्टू सिंह, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह बिट्टू, अमित कुमार बैठा, डब्लू सिंह, रिक्की कपूर, घुटर सिंह, मो०जुबैद, आशीष झा,मो०नाजिर,सुधीर सिंह, राजेंद्र साहू, मनीष सिंह, रमन साहू, दीपक सिंह, सोनू सिंह, राणा पासवान आदि एवम् बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।