पिस्टल के बल पर मसाला व्यवसायी से लूटा 1.35 लाख

    सोनबरसा (सीतामढ़ी)
    सोनबरसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-खैरा टोला पथ के बीच स्थित ईंट भट्टे के पास शुक्रवार की शाम घात लगाए नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सोनबरसा राकेश मसाला शो रूम के कर्मी सोनबरसा निवासी दिग्विजय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार से बाइक रोक कर एक लाख 35 हजार रुपया नकद लूट लिया और लक्ष्मीपुर की तरफ पैदल ही भाग खड़ा हुआ। भागते अपराधियों ने कर्मी से बाइक की चाबी भी छीन ली। घटना के बाद स्टाफ कर्मी द्वारा मसाला शो रूम के मालिक मुकेश कुमार को घटना की जानकारी दी गई। मुकेश ने घटना की जानकारी सोनबरसा पुलिस को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान घटना स्थल पहुंचे और छान-बीन प्रारंभ कर दी।
    कर्मी दिग्विजय कुमार के बयान पर सोनबरसा थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना शुक्रवार की शाम करीब सात बजे की है। कर्मी दिग्विजय के बयान के अनुसार शुक्रवार को करीब दो बजे अपने बीआर36/9335 नंबर की हीरो होंडा डीलक्स बाइक से शो रूम का बकाया रुपया वसूलने के लिए राजवाड़ा, सहोरवा, लालबन्दी, राजपूत चौक, नरगा लहुरिया चौक से लक्ष्मीपुर होते हुए घर लौटने के क्रम में खैरा टोला लक्ष्मीपुर के बीच जैसे ही पहुंचे पिस्टल के बल पर गाड़ी रुकवाया। मारपीट की और बैग में रखे 1 लाख 35 हजार रुपये तथा बकाया राशि के कागजात को छीन कर जान मारने की धमकी देते हुए सभी अपराधी भाग खड़े हुए। कर्मी बाइक को पैदल ही लेकर एक पंचर बनाने वाली दुकान पर पहुंचे तथा उक्त दुकानदार के मोबाइल से ही शो रूम के मालिक को घटना की जानकारी दी।




    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *