मुजफ्फरपुर| सिविलकोर्ट के थ्री और फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के लिए मल्टी फ्लोर सरकारी आवासीय क्वार्टर का निर्माण होगा। इसको लेकर जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र भेज कर स्थल चयन किए जाने का निर्देश दिया है। डीएम को बताया कि फिलहाल क्वार्टर निर्माण का मामला स्थल चयन और भूमि के हस्तांतरण के कारण अटका हुआ है। इसको लेकर दामुचक इलाके में जमीन उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया गया है।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– Header_Responsive –>
<ins class=”adsbygoogle” style=”display: block;” data-ad-client=”ca-pub-8008239937663308″ data-ad-slot=”3798126871″ data-ad-format=”auto”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>