हेल्थ रिपोर्टर|दरभंगा
डीएमसीएचके सामान्य ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ ने बीते चार वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पांच घंटे के निर्धारित समय में 27 सौ तेरह मरीजों का इलाज हुआ। वहीं, आठ से दस दर्जन मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हो जाने की वजह से बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। परिसर में इलाज के लिए दूरदराज से मरीज उनके परिजन उमड़ पड़े थे। सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक चलने तक की जगह नहीं थी। काफी जद्दोजहद के बाद परिजन रजिस्ट्रेशन पर्ची प्राप्त करने में सफल हो रहे थे। लेकिन विभागों में भी उन्हें इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। भीड़ अत्यधिक होने की वजह से भवन में प्रचंड उमस भरा हुआ था। बावजूद परिजन मरीज को लेकर बाहर नहीं जा रहे थे। उन्हें डर था कि बाहर जाएंगे तो शायद नंबर निकल जाएगा।