सिटी रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर
डिप्टी मेयर बोले
नगरनिगम में जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी को लेकर चल रही जांच के बीच में फिर से अनियमितता का मामला सामने आया है। मामले में डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को पत्र लिखा है। इसके बाद से प्रशासनिक के साथ नगर निगम की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। डिप्टी मेयर ने बताया कि पाइप लाइन मिनी पंप में अनियमितता के मामले की डीडीसी के नेतृत्व में गठित टीम जांच कर रही है। लेकिन, इसी क्रम में पाइप लाइन मिनी पंप के मद में भुगतान किया जा रहा है। यह घोर अनियमितता का मामला है। डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त को बताया है कि यदि भुगतान पर तुरंत रोक नहीं लगाया गया तो वे मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे। इस पूरे मामले से डिप्टी मेयर ने नगर विकास एवं आवास मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त डीएम को पत्र के जरिए अवगत करा दिया है। बता दें कि निगम में भ्रष्टाचार के मामले में करीब आधा दर्जन मुद्दों पर जांच चल रही है।