झंझारपुर:अनुमंडल के भैरवस्थान थाना के सर्वसीमा गांव में बिजली का करंट लगने से दो लोग गम्भीर रुप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए झंझारपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसमें एक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक डाॅ. सत्यदेव ने बताया कि दोनों सर्वसीमा गांव के उपेन्द्र राय के 34 वर्षीय पुत्र सुबोध राय सुरेश कमाती है। सुबोध राय की हालत काफी खराब थी और उसे रेफर कर दिया गया।
घटना के बावत बताया जाता है कि वे दोनो किसी पंडाल के निर्माण में काम कर रहे थे और माइक का तार बांधने के लिए एक पेड़ पर चढ़े थे। उसी पेड़ के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रही थी और सुबोध उस तार से सट गया। उसकी चिल्लाहट सुन उसे बचाने सुरेश गया तो दोनो उस तार में सटे रह गए। बाद में किसी तरह दोनो को बिजली करंट की चपेट से मुक्त कराया गया। लेकिन तब तक सुबोध बुरी तरह झुलस चुका था।
read more
Madhubani:गौसनगर कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार http://bit.ly/2fnpm9a
madhubani:परोही गांव में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत http://bit.ly/2xtWAhY
madhbani:अनशनकारी के स्वास्थ्य में चौथे दिन आई गिरावट http://bit.ly/2fmM15o
madhubani:दहेज हत्या का फरार आरोपी को किया गिरफ्तार http://bit.ly/2hw58i0
झंझारपुर एसडीओ ने किया ट्राय साइकिल का वितरण http://bit.ly/2yDGBeQ
कमिश्नर ने लिया चार्ज- बोले तेजी से होगा विकास कार्य http://bit.ly/2fML9aT