जाले | थानाक्षेत्र के लतराहा गांव के एक व्यक्ति ने पड़ोसी सोगाराथ महतो के पुत्र राम दयाल महतो पर पुत्री का अपहरण कर लेने की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि पंद्रह सितंबर की रात से ही उसकी पुत्री गायब है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कर एसआई बड़कू हंसदा को अनुसंधान का कार्यभार सौंपा है.