खुटौना में वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में चार पकड़े गए

    खुटौना:स्थानीय थाना के सामने एस एच 51 पर बुधवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान एक चार चक्का वाहन की जांच के दौरान उसमें बैठे नशे में धुत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों को स्थानीय पीएचसी में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की। पुष्टि होते ही पुलिस ने इन चारों को हवालात में बंद कर दिया।




    थाने पर पूछताछ में उनलोगों ने अपना नाम गणेश कुमार यादव, रामअवतार महतो, दोनों अंधराठाढ़ी थाना के बैठौनी गांव का रहने वाला बताया। तीसरा ने अपना नाम चंदन उर्फ मिथुन, अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवा मगरौना तथा चौथा मोहन मंडल ने राजनगर थाना क्षेत्र के पटवारा का रहने वाला बताया है। सअनि महेश सिंह ने पकड़े गए इन चारों व्यक्तियों को शराबबंदी कानून अधिनियम अंतर्गत कांड मामला दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि बार्डर से सटे होने के कारण खुटौना और उसके आसपास के क्षेत्र में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है। शराब तस्कर रात का फायादा उठाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं। कई तस्कर पुलिस और एसएसबी के हत्थे में चढ़ जाते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *