आज होगा जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के भविष्य का फैसला|

    सिटी रिपोर्टर | दरभंगा
    एलएनएमयूसे संबद्ध जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के भविष्य का फैसला शुक्रवार को होने वाली परीक्षा परिषद में होना है। कॉलेज में फिलहाल एलएलबी पार्ट टू की परीक्षा चल रही है जिसमें खुलेआम कदाचार का वीडियो वायरल होने के बाद विवि प्रशासन की नींद टूटी और पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। वहीं केन्द्राधीक्षक से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जांच कमेटी ने बुधवार को केन्द्र पर जाकर पूरे मामले की तहकीकात की और केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों आदि से गहन पूछताछ भी की। गुरुवार को अवकाश होने के कारण जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को सौंपेगी और उस रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा परिषद निर्णय लेगी। सूत्रों की मानें तो जांच कमेटी ने वीडियो का भी मुआयना किया है और संभवत: वीडियो भी सत्य पाया गया है। वीडियो में जिस कमरे में परीक्षा होती दिखायी गई है वह संस्थान के हॉल का दृश्य है। वीडियो में कॉलेज के कर्मी भी नजर रहे हैं। इससे वीडियो की सत्यता साबित होती है। साथ ही जांच टीम ने यह भी पाया की वीडियो 15 सितंबर को हो रही परीक्षा के दौरान की है। इस सबके बाद कॉलेज पर कार्रवाई होने की संभावना विवि गलियारों में तेज हो गई है। हालांकि यह सब निर्भर करेगा जांच टीम की रिपोर्ट पर कि वे रिपोर्ट में क्या अनुशंसा करते हैं। मामले को लेकर विवि प्रशासन भी गंभीर है।




    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *