बिरौल | मध्यविद्यालय डुमरी की वर्ग छह की छात्रा मो. इलियास की पुत्री मुस्कान परवीन सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई। स्थिति गंभीर होते देख सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बद्री चौपाल ने बताया कि छात्रा मुस्कान विद्यालय जा रही थी इसी बीच एक बाइक की चपेट में गई।