मुजफ्फरपुर| मुजफ्फरपुरप्रौद्योगिकी संस्थान एमआईटी में मॉक्सी टेक्निकल ग्रुप की ओर से स्पाइबोटिक्स पर आयोजित वर्कशॉप के आखिरी दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जासूसी करने वाला रोबोट बनाकर सभी को चकित कर दिया। यह रोबोट कोने में घुसकर खुफिया जानकारी दे सकता है। प्रशिक्षण के बाद 123 इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने 23 ऐसे रोबोट बनाए। जो वायरलेस थे। प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद शिक्षक भी छात्रों के हुनर से प्रभावित हुए। प्रो. फैज अहमद ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। साथ ही आगे भी ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। छात्र राहुल कुमार ने बताया कि बदलते दौर में रोबोट का काफी महत्व है।