कमतौल | रविवारकी सुबह नौ बजे कमतौल थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी भुल्ला उर्फ मृत्युंजय ठाकुर शराब पीकर ब्रह्मपुर चौक पर हंगामा कर रहा है। पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष ब्रह्मपुर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति लड़खड़ा रहा था और मुंह से शराब की बदबू रही थी। तलाशी लेने पर जेब से 66 हजार रुपये के अलावा एक मोबाइल बरामद हुआ।
उसे मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया, जहां जांच में उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में उसने सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पकरिहार निवासी हरेन्द्र शर्मा के पुत्र सुनील शर्मा के यहां शराब लाकर पीने की बात कही। कमतौल पुलिस ने सिंहवाड़ा पुलिस को सूचित कर संयुक्त रूप से सुनील शर्मा के घर में छापामारी की। जहां पुलिस को 180 एमएल की 6 बोतल 375 एमएल की 1 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। मौके पर उसके सहयोगी ब्रह्मपुर निवासी संजोग पासवान धंधेबाज सुनील शर्मा को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलबारा गांव में रविवार की शाम गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पुलिस के ने एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।