मधुबनी | प्रारंभिकविद्यालयों में 5 अक्टूबर से मूल्यांकन शुरू होगा। उक्त बातें बीआरपी शारदा नंद झा ने रहिका प्रखंड के 185 प्राइमरी मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रखंड के 52 हजार 460 छा़त्र-छात्राएं शामिल होंगे।
उन्होंने हेडमास्टरों को प्रखंड के सभी 1100 शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षा की पूर्व तैयारी में जुट जाने के लिये हेडमास्टरों को निर्देश दिया। प्रखंड साधनसेवी बीआरपी ने कहा कि इन शिक्षकों के वेतन पर प्रतिमाह 3 करोड़ 50 लाख रुपए वेतन के रूप में दिए जाते हैं। मूल्यांकन परीक्षा को हर-हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया। बीआरपी ने हेडमास्टरों को यह लिखित में देने को कहा कि 2016-17 में प्राप्त एक भी पुस्तक उनके पास नहीं बची है। पोशाक उपयोगिता नये फाॅर्म में भरकर जमा करने का निर्देश दिया।