जाले | प्रखंडके दोघड़ा से तेरह सितंबर को अपहृत लड़की को स्थानीय थाना की पुलिस ने रविवार को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डीलाही स्थित लक्ष्मी होटल से बरामद कर लिया है। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान कर रहे पुअनि तारिक अनवर अंसारी को भरवाड़ा के ग्रामीणों ने जानकारी दी। इसके बाद लड़की को बरामद कर दरभंगा महिला थाना को सुपुर्द किया गया है। लड़की के अपहरणकर्ता बहादुरपुर थाना क्षेत्र के उझौल के शिव नारायण दास के पुत्र राजकरण दास सहित उसके सहयोगी उझौल के जीवछ झा के पुत्र राजन ठाकुर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ही तारालाही के प्रभु शाह के पुत्र अर्जुन शाह को भी गिरफ्तार किया गया है।