दरभंगा | नगरथाना क्षेत्र के महाराजी पुल से कुछ दूरी पर नदी से एनडीआरएफ की टीम ने कपड़ा व्यवसायी श्रवण खेतान उर्फ पप्पू खेतान के पुत्र मुरारी खेतान की लाश गुरुवार की दोपहर बाद निकाली। वह एक दिन पहले ही नहाने के दौरान नदी में छलांग लगाने के दौरान डूब गया था। वह राम चौक के निकट रहने वाले कपड़ा व्यवसायी पप्पू खेतान के 21वर्षीय पुत्र था।