बेलौन गोली कांड : 31 लोगों पर प्राथमिकी, 8 गिरफ्तार

    हसनपुर | थानाक्षेत्र के बेलौन गांव में बुधवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर गोलीबारी की घटना में गोली लगने से दोनों पक्षों के 3 लोगों के घायल होने के मामले में थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर के दिए आवेदन पर 31 लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। सभी आरोपित बेलौन गांव महुली के निवासी हैं। वहीं तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर के नेतृत्व में स्थानीय थाना की पुलिस गांव में कैंप की हुई है।




    मामलेमें ये हैं नामजद आरोपित
    थानाध्यक्षमधुरेंद्र किशोर के दिए आवेदन पर जिन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है उनमें गंगा राम यादव, जगदीश यादव, इंद्रनारायण यादव, मोनू कुमार, नरेश यादव सहित 31 लोग शामिल हैं। वहीं इन नामजदों में गंगा राम यादव, जगदीश यादव, इंद्रनारायण यादव, मोनू कुमार, नरेश यादव, दिलीप यादव, मंगल यादव पंकज कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *