बहेड़ी | धनौलीके रामकिशुन मंडल के पुत्र रफीचंद्र मंडल शिवशंकर मंडल के घर में बीती रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे घर का सारा सामान अनाज,कपड़ा अन्य सभी उपयोगी चीजें जलकर नष्ट हो गई। मुखिया सुरेंद्र यादव ने प्रशासन से सरकारी सहायता उपलब्ध करने की मांग की है।