दरभंगा-सकरी एनएच 57 पर राजू ढाबा के निकट एक युवक 164 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

    मनीगाछी | मनीगाछीथाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के तहत दरभंगा-सकरी एनएच 57 पर राजू ढाबा के निकट एक युवक को गिरफ्तार कर 164 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। राजू ढाबा के नजदीक मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसोहपाही गांव के रामदेव मुखिया के पुत्र सुशील मुखिया को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि करते हुए मनीगाछी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा चंडीगढ़ निर्मित 164 शराब की बोतल बरामद की गई है। उनमें 750 एमएल के 24 ,रॉयल चैलेंज 180एमएल के 92 एवं रॉयल स्टैग 375 एम एल के 48 बोतल शराब दो मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। मोटर साइकिल पर मछली मारने बाले जाल में शराब लपेट कर कहीं अन्य जगह सप्लाय करने के चक्कर में था।
    जब्त शराब के बारे में जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *