सिंहवाड़ा की महिला प्रमुख बीडीओ में तू-तू मैं-मैं

    मारपीट का आरोप लगाती भड़की आरती, कहा- गाली देने से कमीशन खोरी नहीं बंद हो जाएगा बीडीओ साहेब
    सिंहवाड़ा:मंगलवार की दोपहर प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी उस समय तेज हो गई जब महिला प्रमुख आरती देवी ने बीडीओ पर सरकारी योजना में कमीशन लेने जनप्रतिनिधि के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। प्रमुख ने कहा आपके चिल्लाने गाली देने से कमीशनखोरी नहीं बंद हो जाएगी। वहीं, उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों के साथ हस्ताक्षर युक्त आवेदन सिंहवाड़ा थाना को सौंपा है।




    इसमें बीडीओ की कार्यशैली पर आक्रोश जताया है। प्रमुख का कहना है कि इस संदर्भ में राज्य सरकार सहित डीडीसी को आवेदन पहले दे चुकी हूं। प्रमुख का कहना है कि मंगलवार को बाढ़ राहत वितरण की जानकारी लेने को लेकर अपने चैंबर में बीडीओ को बुलाया था। आने से इंकार कर संवाद वाहक जनप्रतिनिधि के साथ बीडीओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं, प्रमुख के कार्यालय आने से इंकार कर दिया। इसी बीच उपस्थित पंचायत समिति के साथ बीडीओ कक्ष में पहुंची बाढ़ राहत वितरण के बाबत पूछताछ की तो वे भड़क गए। बोलने लगे कि तुम जानकारी लेने वाली कौन होती हो। भद्दी भद्दी गाली देते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट करने लगे। कहा कि डीडीसी के यहां सोमवार को क्यों गई थी। उधर, थाना अध्यक्ष एसके गुप्ता ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। वहीं, बीडीओ डॉ.शशिप्रकाश ने आरोप को निराधार राजनीति से प्रेरित बताया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *