कलुआही में पीएचईडी मंत्री झा ने किया पोखराघाट का उद्घाटन

    कलुआही|हरिपुर डीहटोलदरोगा पोखर घाट का पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा द्वारा उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि पद बड़ा नहीं होता लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है। बीजेपी में पद को जिम्मेदारी समझा जाता है। उन्होंने कहा कि नीतीश का मेल ही बेमेल था। जिसका साथी शहाबुद्दीन जैसा आदमी हो, उसके साथ महागठबंधन कैसे रह सकता था।




    बीजेपी ने निस्वार्थ भावना से साथ दिया, जिससे अच्छी सरकार बन सके। नरेंद्र मोदी ने कहा कि निस्वार्थ के साथ नीतीश का साथ देना है और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनना है। बीजेपी ऐसी पार्टी है, जहां फैसला होने से पहले कार्यकर्ताओं को भी पता नहीं होती कि क्या होने वाला है। उन्होंने कहा पटना हो या गोहाटी सबसे बढ़िया अपनी पानी माटी। बीजेपी में पहला स्थान देश का दूसरा स्थान पार्टी का और तीसरा स्थान व्यक्ति का है। उद्घाटन समारोह में संतोष भगत अध्यक्ष, रोशन कुमार, जियालाल पासवान, राजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, चंद्रमोहन ठाकुर, शंकर झा, शिव गोविंद मिश्र, सुदिष्ट झा, बह्मदेव मंडल, भोला झा ओर सुनील झा शामिल थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *