खानपुर में बिजली के लिए लोगों ने किया दो घंटे तक सड़क जाम

    खानपुर| पिछलेदस दिनों से बिजली की समस्या से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को समस्तीपुर-गुदारघाट मुख्य पथ को इलमासनगर पेट्रोल पम्प के पास जाम कर जमकर आक्रोश जताया। कादरचक कोठिया गांव में विगत 10 दिनों से बिजली नहीं रही है। अंधेरे में जिंदगी काटते लोगों का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा और सड़क जाम कर दी। इस दौरान करीब दो घंटे तक यातायात सुविधा पूरी तरह बाधित रहा।



    घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने लोगों की समस्या से अवगत हुए।थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद लोगों ने करीब दो घंटे के जाम को समाप्त किया गया।लोगों का बताना था की क्षेत्र में हर जगह बिजली है। लेकिन इस दो गांव में बिजली दस दिनों से नहीं है।जिस कारण भीषण गर्मी में समय काटना मुश्किल हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया की लोगों को समझाया गया है। बिजली चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *