समस्तीपुर | व्याख्यातामंच की रविवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रो.गणेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार केंद्र सरकार से बिहार के वित्तरहित इंटर डिग्री कॉलेजों के कार्यरत शिक्षकों को वेतन मद का वर्ष 2013 से 2017 का बाकी अनुदान का भुगतान करने की मांग की। कहा कि वित्तरहित इंटर डिग्री कॉलेजों का बकाया भुगतान होने से वे आर्थिक संकट से जूझ रहे है। सरकार को वेतन मद के अनुदान का शीघ्र भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर प्रो.चंद्रवीर प्रो.गोपीरमन झा, डा.अजहर इमाम, प्रो.महेश प्रसाद, प्रो.केके चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।