सकरा|जहांगीरपुर मार्गके हाई स्कूल के निकट रविवार को दोपहर को तेज गति से रही बाइक के चपेट में आने से ताजू सकरा निवासी मो. शमीम का चार वर्षीय पुत्र मो. हबीब गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायल के परिजनों चिकित्सा में देरी होने पर अस्पताल में हंगामा किया।