हायाघाट में कार से मिली 23 बोतल विदेशी शराब

    हायाघाट:पतोरओपी थाना क्षेत्र के अनारकोठी के पास शुक्रवार की बीती रात ऑटो कार में टक्कर में कई लोग जख्मी हो गए। हालांकि जख्मी कितने थे वे कहां से रहे थे इसका पता अभी तक नहीं चल सका है लेकिन आमने-सामने की इस टक्कर के बाद पुलिस ने नशे की हालत में बिरौल के कार ड्राइवर समेत दो लोगों को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार वह नशे में इस कदर था कि उसने ऑटो को धक्का मारते वहां से भाग भी नहीं सका। मौके पर पहुंची पतोर ओपी थाना की पुलिस ने उक्त नशे में धुत कार ड्राइवर समेत उसपर सवार दो अन्य लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं, ऑटो पर सवार कितने लोग जख्मी हो सके इसका पता नहीं चल पाया है। इधर,थानाध्यक्ष बुद्धदेव राम ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं ऑटो कार को जब्त कर थाना लाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इसकी जांच करने के दौरान पुलिस को कार से 750 एमएल का 23 बोतल रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद हुई। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नशे की हालत में कार ड्राइवर मनोरंजन कुमार यादव बिरौल थाना क्षेत्र कुरनी गांव के राजकुमार यादव का पुत्र है और भुनेश्वर यादव बिरौल थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के लक्ष्मी यादव का पुत्र है। वहीं, गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *