पेशकार हत्याकांड में तीन संदिग्धों के स्केच बनवाने में जुटी पुलिस

    मुजफ्फरपुर|नगर थानेके बनारस बैंक चौक के निकट 21 अगस्त को हुई पेशकार हत्याकांड में तीन संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस स्केच बनवाने में जुटी है। सीसीटीवी में तीनों संदिग्धों को बनारस बैंक चौक से मदरसा चौक तक अहले सुबह ही रेकी करते देखा गया है। सीसीटीवी का फुटेज क्लियर नहीं रहने के कारण पुलिस उसके पहचान की कोशिश कर रही है। इस बीच परिजनों ने नगर थानेदार केपी सिंह से मिलकर घटना में हो रही कार्रवाई की जानकारी ली।




    पुलिस टॉवर डम्पिंग रिपोर्ट और सीडीआर से भी अपराधियों का सुराग ढूंढ़ रही है। बता दें कि बीते 21 अगस्त की सुबह पांच बजे घर से स्टेशन जाने के लिए निकले समस्तीपुर में कार्यरत पेशकार जावेद अख्तर की घर से 100 गज की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और पिस्टल से नौ गोलियां मारी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।
    मृतक के भाई प्रो. शमीम अख्तर ने मामले में अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रो. शमीम अख्तर जिला सुन्नी वक्फ कमेटी के सचिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक घटना का कोई कारण उन लोगों को समझ में नहीं आया और कभी किसी से कोई दुश्मनी नहीं रही। इस कारण से परिवार दहशत में है। नगर थानेदार ने बताया कि घटना की छानबीन चल रही है। संदिग्धों की पहचान की हर तरह से कोशिश की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *