समस्तीपुर| शहरके आरपी मिश्रा रोड से नगर पुलिस ने बाइक चोर कटिहार नया टोला राेहतार के करण कुमार यादव को गिरफ्तार कर ली। थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने पटोरी, दलसिंहसराय शहर में कई बाइक चोरी की बात स्वीकार की है। उधर, गुरुवार रात शहर के पुरानी पोस्टमार्टम गली से चोरों ने एक शिक्षक की हीरो होंडा बाइक की चोरी कर ली थी।