एसपीवी के लिए पटना में इंजीनियर नियुक्त, 15 दिनों में बनेगी कमेटी

    मुजफ्फरपुर :नगरविकास एवं आवास विभाग ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर की स्पेशल पर्पस व्हीक्ल कमेटी (एसपीवी) के लिए पटना में इंजीनियर की नियुक्ति कर दी है। मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि एसपीवी की गाइडलाइन विभागीय स्तर पर ही पूरी की जानी है। इस संदर्भ में विभाग से बात हुई है। उधर, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने एसपीवी प्रक्रिया अविलंब पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके बाद नगर आयुक्त ने संभावना जताई है कि 15 दिनों में एसपीवी का गठन हो जाएगा। इसमें जिले के 3-4 वरीय अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।
    बता दें कि एसपीवी के साथ मुजफ्फरपुर शहर के लिए सड़क, नाला, जलापूर्ति, सौंदर्यीकरण समेत तमाम कार्याें के लिए अलग से इंजीनियरों की टीम बनेगी। यह टीम पहले से प्रपोजल में चयनित 990 एकड़ जमीन के विकास को लेकर प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग डीपीआर तैयार करेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *