मधुबनी के राजनगर मे बदमाशों ने दिन दहारे उड़ाए 50 हजार रुपए

    राजनगर:थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटिया चौक एवं चांदनी चौक के बीच स्थित केशवनगर मोड़ पर शनिवार को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीएनबी की चांदनी चौक ब्रांच से रकम निकाल कर घर की ओर जा रहे सतघारा पंचायत के मिर्जापुर निवासी कृष्णदेव चौधरी से 50 हजार रुपये उड़ा लिए और भूतनाथ चौक की ओर निकल भागे। श्री चौधरी ने रुपये झोले में रखे थे। इस बाबत कृष्ण देव चौधरी ने बताया कि जब मैं केशवनगर तिराहे के पास पहुंचा, तभी नरकटिया की ओर से आये पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी मेरे हाथ से रुपये भरा झोला झपट कर सिमरी की ओर निकल गए। मैंने झोला को बचाने का हर संभव प्रयास किया, परन्तु अपराधियों ने मुझे सड़क पर गिरा दिया और रुपये झपट कर निकल गए। इस घटना में मेरा बायां पैर तथा बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया है। मैंने घटना की लिखित जानकारी थाना पुलिस को दे दिया है। लोगों ने कृष्णदेव चौधरी को पीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *