IIFA 2017 का आयोजन इस बार न्यूयॉर्क में हुआ है. कई बॉलीवुड सिलेब्स वहां अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने और परफॉर्म करने के लिए पहुंचे हैं.
इन-इन को मिले अवॉर्ड्स…
-सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘नीरजा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला.
-फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को मिला बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड.
-IIFA अवॉर्ड्स में फिल्म ‘एमए धोनी: The Untold Story’ के लिए अनुपम खेर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
Best Performance in a Supporting Role Male – @AnupamPkher for M.S. Dhoni: The Untold Story. #IIFA2017 pic.twitter.com/bo3ETMn3Ih
— IIFA (@IIFA) July 16, 2017
-फिल्म ‘नीरजा’ के लिए एक्ट्रेस शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग फिमेल एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
– एआर रहमान को संगीत में उनके 25 साल के योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
– एक्ट्रेस दिशा पाटनी को फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए मिला बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड. इसके अलावा बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड रहा दिलजीत दोसाझं के नाम. दिलजीत फिल्म उड़ता पंजाब में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर अाए थे.
– एक्ट्रेस तापसी पन्नू बनीं वुमेन ऑफ द ईयर.
Award for IIFA Woman of the year – @taapsee #IIFA2017 pic.twitter.com/wPUVbjZSNJ
— IIFA (@IIFA) July 16, 2017
– आलिया भट्ट को मिला Style Icon अवॉर्ड.
– बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए कनिका कपूर को फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए तुलसी कुमार को मिला.
– एक्टर जिम सरभ को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला है.
– एक्टर वरुण धवन को फिल्म ‘ढिशूम’ के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
– बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्या को फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने चन्ना मेरेया को मिला है.
– बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए प्रीतम को मिला है.
– बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए अमित मिश्रा को दिया गया है.