darbhanga:जिले मे डूबने से तीन बच्चों की मौत

    दरभंगा : जिले के घनश्यामपुर व जाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इनमें दो बच्चे जहां घनश्यामपुर में डूब कर मर गये, वहीं एक बच्ची की मौत कमतौल थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में हो गयी. जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर के नवटोल के राधा कांत मंडल के सात वर्षीय पुत्र सचिन कुमार व उसके भाई लक्ष्मण मंडल की पुत्री छह वर्षीया तुलसी कुमारी गांव के ही कार्तिक रन परती मैदान के गड्ढे में डूब गयी. मृतक की मां धान की रोपनी में जुटे मजदूरों के लिए खाना लेकर खेत गयी.

    पीछे-पीछे ये दोनों बच्चे भी चले गये. इसी दौरान गड्ढे में डूब गये. खोजबीन के बाद जब ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी, तो तत्काल लेकर अलीनगर पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर कमतौल की करवा तरियानी पंचायत के सिसौनी गांव में राम स्नेही ठाकुर की तीन वर्षीया नतनी प्रिंसी कुमारी की मौत पानी से भरे खेत के गड्ढे में डूबने से हो गयी. सरपंच रूबी देवी ने घटना की पुष्टि की है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *