मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, बैठक रद करने की बात जबरन लिखवायी

    मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में चल रही मुजफ्फरपुर नगर निगम की बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सशक्त स्थाई समिति में लिये गये निर्णय को बोर्ड की बैठक में नहीं रखने पर पार्षदों ने नाराजगी दिखायी. इसके बाद मेयर सुरेश कुमार बैठक से चुपचाप निकल गये. लेकिन, आक्रोशित पार्षदों ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को घेर लिया. उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. इसके बाद नगर आयुक्त से पार्षदों की उपस्थिति पंजी पर बैठक रद्द करने की बात जबरन लिखवायी गयी. वहीं पार्षदों ने नगर आयुक्त के ऊपर रसगुल्ले भी फेंके. विरोध स्वरूप महिला पार्षदों ने उन्हें मुंह में जबरन रसगुल्ला ठूंसा.मुजफ्फरपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार इस तरह का हल्ला हंगामा हुआ है.

    दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई बैठक कुछ ही देर में समाप्त हो गयी. इस दौरान बकाया एरियर भुगतान को लेकर पहुंची निगम कर्मियों की विधवाओं ने भी जमकर हंगामा किया. हल्ला-हंगामे के बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. हालांकि, सीढ़ी के पास हंगामा कर रही महिला कर्मियों ने दोबारा नगर आयुक्त को घेर लिया. इस दौरान भी जमकर धक्का-मुक्की हुई. एक महिला फर्श पर नीचे गिर गयी. उसे गंभीर चोट आयी है. महिला के पैर टूटने की बात कही जा रही है. इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया है.

    स्पष्टीकरण:
    https://mithilanchalnews.in पर प्रकाशित कुछ समाचार विभिन्न समाचार स्रोतों की RSS फ़ीड से स्वचालित रूप से लिए जाते हैं। यह सामग्री संबंधित मूल स्रोत की है और इसकी सत्यता, अद्यतन स्थिति या मौलिकता के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

    यदि किसी स्रोत या प्रकाशक को कोई आपत्ति हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हम शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे।

    Mithilanchal News टीम

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *