मिताली को बधाई देने में विराट से हुई बड़ी चूक, मिताली की फोटो की जगह लगा दी पूनम राउत की फोटो

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय टीम की कप्तान ने बुधवार को इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड ( 5992 रन) को पीछे छोड़ दिया. लेकिन इस दौरान फैंस के निशाने पर विराट कोहली आ गए. जानिए कैसे-

    इस कीर्तिमान के बाद मिताली को ढेरों बधाइयां मिलीं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास पल, महिलाओं के वनडे इतिहास में मिताली राज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. वह चैंपियन हैं.’

    …लेकिन उन्होंने फेसबुक पर बधाई वाले पोस्ट के साथ जो तस्वीर शेयर की वह मिताली की नहीं, बल्कि पूनम राउत की है. इसके बाद तो फैंस ने उन्हें घेर लिया. किसी ने उनकी गलती का यह लिखते हुए अहसास कराया, ‘कप्तान साहब तस्वीर में मिताली नहीं, बल्कि पूनम राउत हैं.’ कुछ ने तो लिखा,’ आपको शर्म आनी चाहिए. आप महिला टीम की कप्तान को नहीं पहचानते.’ आखिरकार विराट ने अपनी उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *