कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लिया अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले का बदला, तीन आतंकियों को मार गिराया

    श्रीनगर: कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गये तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताये जा रहे हैं. फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़गाम के रदबाग़ इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया.

    तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. बाद में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. आतंकियो के शव बरामद कर लिये गये हैं. इनके पास से हथियार भी मिले हैं. ऑपेरशन में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

    सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद इस ऑप्रेशन को सेना की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. यहां उल्लेख कर दें कि पिछले छह महीने के दौरान सुरक्षाबलों ने 90 से ज्यादा आतंकियो को मार गिराया है.

     

    यह भी पढ़ें

     Jio कस्टमर्स डेटा एक वेबसाइट पर हुआ था लीक, जांच के क्रम में 6 को हिरासत में लिया गया
    BCCI ने टीम इंडिया कोच का किया ऐलान, रवि शास्त्री मुख्य कोच तो जहीर खान गेंदबाजी कोच बने
    JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम

    राहुल गांधी ने की नीतीश से बात,उपराष्ट्रपति चुनाव पर विपक्षी एकजुटता की कोशिश

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *