जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रतीक बताते हुए अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया.
वीएचपी दिल्ली में बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध जताएगी. वीएचपी के प्रवक्ता ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन करने की बात की है.
स्कूली बच्चों ने जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.
स्कूली बच्चों ने इस आतंकी हमले में मरने वालों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी.
देश व्यापी प्रदर्शन में आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने के साथ जम्मू और कश्मीर को सुरक्षित स्थान बनाने की मांग की जा रही है.
अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध किया.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए.