यूनेस्को ने गुजरात के अहमदाबाद को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है. यूनेस्को के इस ऐलान के साथ वर्ल्ड हेरिटेज साइट में आने वाला अहमदाबाद भारत का पहला शहर बन गया है.
ईरान, फ्रांस जैसे दूसरे कई देशों के शहरों की लिस्ट जारी करते हुए यूनेस्को ने शनिवार को अहमदाबाद के नाम भी ऐलान किया. यूनेस्को ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी घोषणा की.
Just inscribed as @UNESCO #WorldHeritage Site: Historic City of Ahmadabad #India https://t.co/ztbb8RIMiZ #41whc pic.twitter.com/iRIMoQfAtK
— UNESCO 🏛️ #Education #Sciences #Culture 🇺🇳 (@UNESCO) July 8, 2017
पीएम मोदी ने जताई खुशी
अहमदाबाद के हेरिटेज सिटी बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई. पीएम मोदी ने यूनेस्को की घोषणा के साथ ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”भारत के लिए बेहद खुशी का मौका.”
A matter of immense joy for India! https://t.co/qtCOxm8Kga
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2017
अमित शाह ने भी किया गर्व
अहमदाबाद को बेहतरीन आर्किटेक्चर के साथ हिंदू, इस्लामिक और जैन धर्मों के लोगों के एक साथ बसने के कारण वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया गया है. बता दें कि अहमदाबाद गुजरात की राजधानी है.