टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 310/5 रन बनाए. इसके साथ ही भारत के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई. दरअसल, टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल में 96वीं बार 300 या इससे अधिक का स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सबसे ज्यादा 300+ का स्कोर बनाने में उसने ऑस्ट्रेलिया (95) को पछाड़ा.
भारत ने अबतक 903 पारियां में 96वीं बार 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 891 पारियों में 95 बार 300 के आंकड़े को छुआ. लेकिन भारत ने पिछली महज 622 पारियों में सबसे ज्यादा बार 300+ का स्कोर खड़ा किया. इस लिहाज से अब भारत लगभग हर दूसरी पारी में 300+ रन बना रहा है.
वनडे में सबसे ज्यादा बार 300+ रन
96 बार भारत
95 ऑस्ट्रेलिया
77 द. अफ्रीका
69 पाकिस्तान
63 श्रीलंका
57 इंग्लैंड
51 न्यूजीलैंड
पहली बार किसने 300+ रन बनाए
1975 में : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान
1978: वेस्टइंडीज
1992: जिम्बाब्वे, श्रीलंका
1994: द. अफ्रीका
1996: भारत
21 सालों में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
भारत ने पहली बार 15 मार्च 1996 को शारजाह में 300 के आंकड़े को पाया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 1975 में यह आंकड़ा पा लिया था. दरअसल 1996 के बाद से अबतक 21 सालों में भारत के खाते में 96 बार 300+ का स्कोर जुड़ चुका है. जबकि इतने ही वर्षो में ऑस्ट्रेलिया 88 बार ही 300 का आंकड़ा छू पाया.
1996 के बाद से किसके कितने 300+ रन
96 बार भारत
88 ऑस्ट्रेलिया
72 द. अफ्रीका
62 पाकिस्तान
59 श्रीलंका
50 इंग्लैंड
46 न्यूजीलैंड
29 वेस्टइंडीज
-भारत ने विदेशों में 53 बार, जबकि अपनी धरती पर 43 बार 300+ का स्कोर बनाया है.