मुजफ्फरपुर :नगरथाने के केदारनाथ रोड से दो माह से लापता आभूषण कारोबारी भरत साह के पुत्र ऋषभ साह का मामला अब अपहरण में बदल गया है। गुरुवार को दिन में आभूषण कारोबारी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से ब्लैंक मैसेज आया था। इस नंबर पर जब आभूषण कारोबारी ने कॉल की तो उसकी बात ऋषभ से हुई। पिता से बात के दौरान वह काफी घबराया हुआ था। बात के दौरान ही किसी ने ऋषभ से मोबाइल छीन का कॉल काटी दी।
पुत्र से बात होने के बाद आभूषण कारोबारी अनहोनी के डर से घबरा गए। वह पहले एसएसपी से मिलकर शिकायत की और शाम में नगर थाने पहुंच बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। भरत साह ने बताया कि रिषभ 12 वीं का छात्र है। वह बीते 24 अप्रैल को रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। ऋषभ घर से निकला तो लाखों रुपए कैश और गहने आदि लेते गया। करीब 10 लाख की संपत्ति उसके पास है। भरत साह ने बताया कि बेटे के गायब होने के बाद थाने में सनहा दर्ज कराया था। नगर थानेदार केपी सिंह ने बताया कि ऋषभ के गायब होने के बाद छानबीन में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इलाके की एक किशोरी भी लापता है। हालांकि किशोरी के परिजन ने थाने में अबतक कोई शिकायत नहीं करायी है।
शुरुआत में ऋषभ के पिता भी एफआईआर दर्ज कराने को इच्छुक नहीं थे। केवल सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन चल रही थी। इस बीच गुरुवार की शाम में थाने पर आकर आभूषण कारोबारी ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी।