मुजफ्फरपुर|बीबीगंज मेंक्षतिग्रस्त पाइपलाइन के मामले को लेकर मंगलवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के साथ एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सर्विस रोड में बीबीगंज से भगवानपुर तक नई पाइपलाइन बिछाने का निर्णय लिया गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने नगर आयुक्त से पाइपलाइन बिछाने पर आने वाले खर्च का एस्टीमेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बताया गया कि एस्टीमेट मिलने के बाद एनएचएआई की ओर से उक्त चिह्नित जगह पर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
निगम इस कार्य में विभाग को सहयोग करेगा। बता दें कि हाल ही में निर्माण के दौरान नगर निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण करीब आधा दर्जन मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित हो गई थी। बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमके पांडेय, मैनेजर टेक पीआर पांडेय, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कुमार, मेंटेनेंस हेड कमल लाभ, मो. खुर्शीद उपस्थित थे।