muzaffarpur:निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की शपथ आज

    मुजफ्फरपुर:नगरनिगम की सशक्त स्थायी समिति के नाम को लेकर चल रहे सभी कयासों पर विराम लग गया है। सदस्यों को बुधवार को शपथ ग्रहण कराए जाने की पूरी संभावना है। मेयर सुरेश कुमार ने स्थायी समिति के लिए 16 जून को ही 7 पार्षदों के नाम पर मुहर लगा कर सूची नगर आयुक्त को भेज दी थी।
    उसी दिन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने शपथ ग्रहण कराने के संदर्भ में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी भेज दिया था। पत्र में मुजफ्फरपुर नगर निगम के लिए प्राधिकृत अपर सचिव नरेंद्र कुमार सिंह को सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए दिशा-निर्देश मांगा गया था। उल्लेखनीय है कि 18 जून को स्थायी समिति में संभावित नाम के सामने आने के बाद कई पार्षदों में इसे लेकर काफी नाराजगी थी। इसके बाद पार्षदों को मनाने के लिए यह बात भी सामने आई कि यह सूची फाइनल नहीं है, इसमें अभी संशोधन होना बाकी है। हालांकि, सूची में कोई फेरबदल नहीं हुआ। पहले से चल रहे नामों पर ही मुहर लगी है। इसके साथ ही कांटी और मोतीपुर नगर पंचायत के स्थायी समिति के सदस्यों के नाम की भी घोषणा हो गई है। कांटी के सदस्यों को भूमि सुधार उप समाहर्ता मोतीपुर के सदस्यों को एसडीओ पश्चिमी शपथ ग्रहण कराएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *