हरलाखी| प्रखंडके अंतर्गत महादेवपट्टी एसएसबी कैंप के जवानों ने 50 हजार के सामान के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त सामान में 149 लीटर सरसों तेल एक बोरा चीनी है। गिरफ्तार तस्कर नेपाल के गोगांली गांव के धनेश्वर दास लगराईन गांव के राम किशोर महतो है। जो दोनों भारतीय बाजार से नेपाल साइकिल से ले जा रहा था। एसएसबी ने जब्त सामान को कस्टम के हवाले कर दिया है। |