darbhanga:दरभंगा में दोस्तों ने छात्र को चाकू गोद कर मार डाला, दो गिरफ्तार

    उमासिनेमा के पीछे एक अर्द्ध निर्मित चहारदीवारी के बीच गुरुवार की देर रात दो दोस्तों ने मिलकर मैट्रिक के छात्र मो. इमरान (17) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या का कारण लेन-देन प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। कोतवाली ओपी के मिश्रटोला मोहल्ला स्थित इस हत्याकांड में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर खून से सना डाइगर सहित चिलम, नशे की गोली, ब्लेड आदि बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी में मिल्लत कॉलेज लीचीबाग मोहल्ला निवासी मो. हाहिद उर्फ रूमाल एवं कोतवाली चौक मोहल्ला का मोनू उर्फ मोहना शामिल है। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने शुक्रवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मोनू दो-ढाई साल पूर्व वीआईपी रोड में म्यूजियम के निकट लूटपाट के दौरान होमगार्ड जवान की हत्या मामले में जेल जा चुका है। पूर्व मेयर अजय जालान की बाइक चोरी के में मोनू आरोपी रहा है। रूमाल भी इस चोरी में शामिल था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *