darbhanga:अल्पसंख्यकों से कार्यक्रम में आने की अपील

    दरभंगा | भाजपाके जिला अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक मंगलवार को रामबाग दुर्गा मंदिर हसन चौक गुंबद में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष तनवीरुल हसन तनवीर की अध्यक्षा में हुई। बैठक में केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर चर्चा की गई। मोर्चा जगह-जगह अभियान चलाकर माइनोरिटी के लोगों से योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में आने की अपील की है। तनवीरुल हसन तनवीर कहा कि पिछले तीन सालों में केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर काम किया है। इतने कम समय में यह पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि है। बैठक को पूर्व मंत्री भाजपा के सिकंदर, पूर्व महामंत्री फिरोज आलम, ग्रामीण भाजपा मोर्चा अध्यक्ष मो. परवेज को संबोधित किया। मौके पर मो. इहाबुददीन, रिजवान, मुन्नी, निशु जैन, फिरोज, गजाली, चांद अहमद, परवेज मीडिया प्रभारी अमलेश झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *